Home उत्तर प्रदेश हज यात्रा प्रशिक्षण 18 को

हज यात्रा प्रशिक्षण 18 को

22
0

झांसी। मोहम्मद तारिक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति 10-ए विधान सभा मार्ग लखनऊ के द्वारा अवगत कराया है कि हज यात्रा 2023 मे जाने वाले हज यात्रियों को मेननजाइटिस, सीजनल इन्फ्एंजा व ओरल पोलियो का टीकाकरण कराया जाना है तथा हज यात्रा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है।जनपद झॉसी से हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को उक्त मेननजाइटिस, सीजनल इन्फ्एंजा व ओरल पोलियो का टीकाकरण दिनॉक 18.05.2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से हाफिज सिद्दीक नेशनल इण्टर कालेज इलाइट चौराहा, सीपरी रोड सिविल लाइन झॉसी मे किया जायेगा ।अतः जनपद झॉसी से हज यात्रा पर जाने वाले समस्त हज यात्री दिनॉक 18.05.2023 को समय प्रातः 10:00 बजे हाफिज सिद्दीक नेशनल इण्टर कालेज इलाइट चौराहा, सीपरी रोड सिविल लाइन झॉसी, मे उपस्थित होकर प्रशिक्षण / टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here