झांसी। प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए निर्गंथ सेंटर आफ आर्कियोलॉजी की ओर से प्रवीण कुमार जैन को पुरातत्व संयोजक मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार सेठी कोलकाता द्वारा मनोनयन के उपरांत 4 विद्वत जनों को जोड़ते हुए झांसी के जैन पुरातत्व, धरोहरों के संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की गई है।उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में 36 सर्किल हैं जिसमें एक झांसी सर्किल है, अतः प्राचीन मूर्तियां मंदिर, गांव, जंगलों में खुदाई से प्राप्त प्रतिमाओं के संरक्षण और उन्हें प्राप्त करने के लिए झांसी सर्किल कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र संरक्षणी महासभा द्वारा अब तक भारत के 710 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसे निरंतर आगे भी गति प्रदान करना है ।संयोजक प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि आगामी 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर झांसी बुंदेलखंड में जैन पुरातत्व और उसके संदेश पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





