Home उत्तर प्रदेश दहशत में था पार्षद प्रत्याशी, जनता ने घर से निकाल कर कराया...

दहशत में था पार्षद प्रत्याशी, जनता ने घर से निकाल कर कराया जनसंपर्क

29
0

झांसी। नगर निगम चुनाव की मतगणना जैसे जैसे नजदीक आती जा रही वैसे वैसे चुनाव का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। सीपरी बाजार के वार्ड नंबर 49 का पार्षद पद का चुनाव इन दिनों बड़ा ही चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस मामले में तीन दिन पूर्व पार्षद पद प्रत्याशी ने जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया था की उसे चुनाव लडने के दौरान खतरा सता रहा है। आज वही वार्ड नंबर 49 से निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशी बालकिशन चुनाव चिन्ह उगता सूरज देर शाम अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क करते मिले। इस दौरान बालकिशन ने बताया की चुनाव वह नही लड़ रहे उनके क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रही है। वह तो खुद दहशत के चलते अपने घर पर नही रह पा रहे। आज क्षेत्र की जनता खुद उन्हे घर से लेकर जनसंपर्क कराने लाई है। उन्होंने बताया की क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव चाहती है।

रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here