Home उत्तर प्रदेश गर्दन काटकर ग्रामीण की निर्मम हत्या से फैली सनसनीगर्दन काटकर ग्रामीण की...

गर्दन काटकर ग्रामीण की निर्मम हत्या से फैली सनसनीगर्दन काटकर ग्रामीण की निर्मम हत्या से फैली सनसनी

26
0

झांसी। सकरार थाना क्षेत्र में नेगुवा रोड पर अभी अभी एक ग्रामीण की हत्या की घटना से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है की युवक की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सकरार निवासी करण पुत्र राजा भैया आज सुबह घर से किसी काम की कहकर निकला था। इसके बाद वह घर लोट कर नही आया। घर से करीब तीन किलो मीटर दूरी पर इसका रक्त रंजित अवस्था में पड़ा शव मिलने की सूचना पर पुलिस ओर परिजन पहुंच गए है। अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही की आखिर करण की हत्या किसने और किन कारणों के चलते की है।

रिपोर्ट मुकेश वर्मा/अमित रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here