झांसी। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए पार्षद पद के प्रत्याशी पर नामांकन दाखिल के दौरान झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाकर जांच कराकर नामांकन निरस्त कराने की मांग की है।ओरछा गेट बाहर संतोष कुशवाह ने निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है की वार्ड नंबर 54 से महिला प्रत्याशी ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे उन्होंने एक शपथ पत्र दिया है जिसमे उन्होंने बताया की उनके या परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी पद या सरकारी लाभ लेने के लिए कोई राशन की दुकान नही है। वही संतोष ने आरोप लगाया है की पार्षद प्रत्याशी के पास परिवार के सदस्य के नाम एक सरकारी राशन की दुकान है। संतोष ने मामले की जांच कराकर झूठा शपथ पत्र देने पर नामांकन निरस्त कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





