




झांसी। जहां एक और जुआ सट्टा और अवैध कारोबार पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार जिले के पुलिस अधिकारी दिशा निर्देश देते है। वही बकरा मंडी में खुले आम चल रहा सट्टे का कारोबार आदेश दिशा निर्देशों की हवा निकाल रहा है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट स्थित बकरा मंडी में नवाबाद थाना के बॉर्डर पर बैठ कर सट्टे की पर्चियां काटी जा रही है। सट्टे का इस कारोबार में लोग एक का दस गुना पाने के चक्कर में अपनी दिन भर की खून पसीने से कमाई गई रकम को बर्बाद कर रहे है। यह सट्टे की बुकिंग की तस्वीरे आपको खबर में दिखा रहे है, यह तस्वीरे बुधवार के दिन हो रही सट्टे की बुकिंग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






