July 27, 2024

मतदाताओं को धमकाने का कैलाश साहू ने लगाया आरोप

झांसी। बसपा पार्टी से सदर सीट से प्रत्याशी कैलाश साहू का नाम घोषित होते ही अन्य राजनेतिक दलों में हलचल मच गई थी। जैसे ही धीरे धीरे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही। प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती जा रही है। क्योंकि समाज का हर वर्ग मौन है प्रत्याशी किसी को ठीक ढंग से नहीं भांप पा रहे की आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा। ऐसे में वर्ष 2009 में बसपा से उपचुनाव जितने वाले बसपा प्रत्याशी कैलाश को अन्य प्रत्याशी हल्के में नहीं लेना चाहते। वही लगातार जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से मिलकर अपना कारवां बढ़ा रहे प्रत्याशी कैलाश साहू ने आरोप लगाया है की कुछ माननीय अराजकता का माहौल पैदा कर रहे। बसपा का वोटर सीधा साधा है। उसे धराया धमकाया जा रहा। जब कैलाश साहू से बात की गई किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से क्यो नही की। इस पर उन्होंने कहा कुछ माननीयों से वोटर इसलिए डरा हुआ इसलिए शिकायत करने नही जा रहा क्योंकि सभी जगह उन्ही के आदमी बैठे है और कोई सुनने वाला नहीं। वही उन्होंने कहा बसपा की सरकार बनते ही ऐसे अरजत तत्वों को उखाड़ फेंको जायेगा। उन्होंने अपने जन संपर्क के माध्यम से जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान कर प्रदेश में मायावती की सरकार बनाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें