July 27, 2024

झांसी की जनता ध्यान दे, घर घर कूड़ा लेने वाले इन लोगों को न दे रुपया

झांसी। जनपद के सांठ वार्डो में फर्जी कम्पनी एके एसोसिएट द्वारा रसीद काट कर लोगों ने अवैध रुपए वसूल रही है। इस कम्पनी के लोगों को बिलकुल भी न दे रुपया। अवैध तरीके से घर घर कचरा संग्रहित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर फर्जी संस्था द्वारा नव युवक युवतियों को फर्जी दस्तावेज देकर घर घर भेज कर अवैध रकम की वसूली जनता से की जा रही है। इसकी शिकायत कई बार हुई लेकिन नगर निगम ने इस शिकायत को दर किनार कर दिया है। लेकिन आज डोर टू डोर कूड़ा संग्रहित करने का ठेका लेने वाली कंपनी ने खुद इसकी लिखित शिकायत कर फर्जी तरीके से फर्जी मोहर और फर्जी रसीद काटकर जनता से अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।एजी इंवायरो प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनी ने लिखित शिकायती पत्र नवाबाद थाना मे देते हुए बताया की घर घर कचरा संग्रहित करने का नगर निगम से इसी कंपनी को मिला है। लेकिन एक कंपनी एके एसोसिएट कम्पनी के कुछ लोग गले में आई कार्ड डालकर घर घर पहुंच कर फर्जी रसीद बनाकर काट कर जनता से रुपए वसूल रहे जबकि इस कंपनी का कोई लेना देना नही है। ऐसा फर्जी वाडा और रुपए अवैध रूप से वसूलने वालों को हमारी कंपनी के लोगों ने कई बार पकड़ा है। उनका आरोप है की एके एसोसिएट वाले अपने इस फर्जी बाड़े से बाज नही आ रहे। इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। खबर में दर्शाए गए आईकार्ड में सुनील राजपूत के आईकार्ड पर अंकित AK एसोसियत लगी मोहर यह कम्पनी डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन का घर घर जाकर पैसा लेने का अधिकार नहीं है दूसरा आईकार्ड सचिन कुमार AG ENVIRO कम्पनी अधिकृत है यह डोर टू डोर घर घर कचड़ा लेने और उसका जनता से शुल्क वसूलने का नगर निगम से अधिकार प्राप्त है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें