Home Uncategorized एडु विज़ार्डियंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

एडु विज़ार्डियंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया

57
0

झांसी। एडु विज़ार्डियंस के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कंपनी की संस्थापक एवं सीईओ श्रीमती मेघा खुराना द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

 

अगस्त माह में आयोजित इस प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, गुरुग्राम, दुबई और कुवैत सहित विभिन्न शहरों से लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विभिन्‍न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने मात्र 5 मिनट से भी कम समय में 100 प्रश्नों के सही समाधान कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया तथा पुरस्कार सुनिश्चित किए।

 

प्रतियोगिता में *आध्या शर्मा, प्रज्ञा परिचेता, पूर्विका शर्मा, आदित्य नारायण और रियान वैभव* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं *अवि शर्मा, अनिकेत गैरोला, मनन यादव और अद्विका ठाकुर* ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त *आद्रिका सारस्वत, आकाश चमोली, अमोघ खुराना, अनाया रावत और अबीर मदान* को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। *राजबीर दुआ एवं आकृति यादव* को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मेघा खुराना ने विजेताओं की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में मानसिक दक्षता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल विकसित करती हैं। उन्होंने बताया कि अबेकस शिक्षा आज की प्रतियोगी दुनिया में बच्चों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है।

 

अंत में श्रीमती खुराना ने सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here