July 27, 2024

स्वाट और नवाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत देर रात नवाबाद और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनो ही टीमों ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से लाखों कीमत का चोरी लूट का माल और तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर मामूर थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक शातिर बदमाश कारगुवा जी मंदिर के पीछे जंगलों में छिपा हुआ है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने अपना बचाव करते हुए जबावी फायरिंग की। जिसमे शातिर बदमाश अरविंद रजक पुत्र जगदीश निवासी मध्यप्रदेश के आंतरी व हाल बरुआ सागर झांसी निवासी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों कीमत के चोरी का सोने चांदी का माल और नकदी सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके ऊपर मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के जिला झांसी में कई मुकदमे दर्ज है और आरोपी कई बड़ी लूट चोरी की बरदात को अंजाम दे चुका है। शातिर अपराधी झांसी में करीब आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया और आरोपी चोरी के माल को ठिकाने लगाने जा रहा था। तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें