July 27, 2024

लोक सभा चुनाव : बरुआ सागर थाना में हुई बॉर्डर समीक्षा

झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से झांसी के बरुआसागर में बॉर्डर मीटिंग का आयोजन सीओ टहरौली अजय सिरोठिया के नेतृत्व में किया गया,आयोजित बॉर्डर मीटिंग में यूपी बॉर्डर थाना पुलिस और एमपी बॉर्डर थाना पुलिस के अधिकारी और थाना प्रभारी बैठक में शिरकत करने पहुंचे।सीओ टहरौली ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए यूपी झांसी और एमपी पुलिस की बार्डर बैठक बरुआसागर के निजी विद्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में अपराधियों की धरपकड़ और अन्य विषय पर चर्चा कर एक दूसरे के सहयोग से अपराध रोकने की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रूप से आरोपियों की जानकारियां, स्थाई वारंटियों की जानकारी आदान प्रदान करने के साथ चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में दोनो बार्डर के थानों पर अनुविभाग के अपराधियों पर दर्ज प्रकरण और अनुविभाग स्तर पर दर्ज बार्डर के थाना क्षेत्रों के अपराधियों पर दर्ज प्रकरण की तहरीर संबंधित एक दूसरे थाना पर भेजने पर सहमति भी बनी।बैठक में टहरोली,निवाड़ी,ओरछा उल्दन, सेंदरी,सरकार सहित।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें