July 27, 2024

द चिल्ड्रेंस अकेडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झांसी। द चिल्ड्रेंस अकेडमी स्कूल महाराज सिंह नगर पुलिया नंबर नौ झाँसी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर दौड़ में लडकों जैनुल ,शोएब, अभय तथा लड़कियों दिव्यांशी ,मायरा व अमायरा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ में लडकों रिज़वान ,दीपांशु ,आयुष तथा लड़कियों अरशी, सानिया ,इलमा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया बैक रेस लड़को जैनुल ,हसनैन ,ह्ररदयांश तथा लड़कियों सानिया ,इलमा व आबिदा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मेंढक दौड़ में रिज़वान ,देव , रिषभ वॉटर बकिट रेस में मायरा ख़ान , नायरा,दिव्यांशी आलू दौड़ में दिव्यांशी ,माहिरा ख़ान मैहर ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।रिले रेस में है अर्शी व फाजिल ,मायरा व रिज़वान , सानिया व देव की जोड़ी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया नर्सरी के बच्चों ने रिंग गेम ,बॉल गेम व म्यूज़िकल बॉल का प्रदर्शन कर समारोह की शोभा बढ़ायी अंत में म्यूज़िकल चेयर में सानिया विजय रही । समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुहम्मद अयूब अंसारी प्रोफ़ेसर बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज रहे हैं ।साथ में झाँसी फ़ुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारी संरक्षक डॉक्टर तनवीर अहमद अध्यक्ष जस्टिन सिंह सचिव वहीद ख़ान , एवं अब्दुल हमीद ,पुष्पेंद्र यादव मोहम्मद कामरान ,हाफ़िज़ गुलाम अली फ़ैजी ,मोहम्मद इरशाद मंसूरी ,मोहम्मद आदिल ने समारोह की गरिमा बढ़ायी और बच्चों को पुरस्कृत किया ।स्कूल स्टाफ़ नाहिद नाज , अंजली माहौर अलीशा बानो ,गार्गी माहौर ,ग़ाज़ाला , अलीजा , अलहैना,पि्रया ,ज़ेबा ,लक्की ,अंजली ने अपना योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।अंत में स्कूल प्रिंसिपल आरिफ़ाअतीक व स्कूल डायरेक्टर मोहम्मद अतीक अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें