July 27, 2024

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की 647 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

झांसी। आज संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की बगिया बड़ागांव गेट बहार झांसी प्रांगण में अहिरवार समाज जिला झांसी के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की 647 वीं जयंती बड़े उल्लास के साथ मनाई गई । इसके पूर्व संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज, भीमराव अंबेडकर, मीराबाई झलकारी बाई, लक्ष्मी बाई गंगाधर राव आदि अन्य महापुरुषों के स्वरूप एवं झांकियां सजाकर चार पहिया ठेलों पर आगे चल रही थी साथ में ढोल नगाड़े डीजे बैंड पर रविदास के भजन बज रहे थे बच्चे युवा थिरकते हुए चल रहे थे माता बहने सैकड़ो की संख्या में मंगल कलश लेकर एक ही कलर पीले वस्त्र धारण किए हुए साथ में चल रही थी। डीजे के साथ गुदरी मोहल्ला से कोतवाली, रानी महल, मानिक चौक, मालन का चौराहा, बड़े बाजार होते हुए भव्य शोभा यात्रा संत रविदास की बगिया बड़ागांव गेट बाहर 3:00 बजे पहुंची जहां पर सभा में परिवर्तित हो गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रघुवीर चौधरी प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, डॉक्टर पुष्पा गौतम प्रशासनिक अधिकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी कामेश अहिरवार पार्षद लहरगिरद गंगाराम कुशवाहा, पूर्व पार्षद उदयभान कोछा भंवर, उमाशंकर एडवोकेट वीरेंद्र सरसैया पंकज कौशल ,नारायण दास एडवोकेट , शंभू सेन वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, राहुल अहिरवार, करण अहिरवार नीलम एडवोकेट, जितेंद्र कुमार आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवं अतिथि उपस्थित रहे मुन्ना मासूम एण्ड पार्टी ने बाबा साहब, संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन से संबंधित भजनों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बी एल भास्कर ने किया, सभी का आभार अध्यक्ष उमाशंकर एडवोकेट ने प्रकट किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें