July 27, 2024

बौद्ध अनुशीलन में पंचशील विषय पर परिचर्चा

झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में संस्थान के 40वें स्थापना दिवस पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में गौतम बुद्ध सप्ताह मनाया जा रहा है, इसके अन्तर्गत आज झाँसी के कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज झाँसी में एक परिचर्चा सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रबन्धक एन०आर० सिंह उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने गौतम बुद्ध के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिसका आशय यह था कि गौतम बुद्ध के पंचशील सिद्धान्तों का अनुशरण कर संसार में व्याप्त आतंक व असमानता को दूर किया जा सकता है। समारोह में उपस्थित रहे प्राचार्य कुलदीप सिंह दांगी, उप-प्राचार्य अम्रता सिंह, नन्दकिशोर प्रजापति, पूजा श्रीवास्तव, रामसेवक अड़जरिया, महेश पटैरिया, दीपक त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। अन्त में मिथलेश कुमार कुशवाहा, राज्य मंत्री निजी सचिव ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें