July 27, 2024

विद्युत विभाग की मनमर्जी पर भड़के कांग्रेसी, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में किया घेराव


झांसी। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमर्जी विद्युत बिल वसूली और शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति ठीक ढंग से न मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के जीएम का घेराव किया और उपभोक्ताओं की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की।
मंगलवार को पूर्व मंत्री के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने हाईड्रिल कॉलोनी स्थित विद्युत विभाग के जीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जीएम का घेराव करते हुए बताया की विद्युत विभाग में बिजली मीटर रीडिंग लेने वाली प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी अपनी मन मर्जी से विद्युत बिल काट कर उपभोताओ से ज्यादा रुपए वसूली की जा रही जो न्याय हित में नहीं है। वही उन्होंने दूसरी मांग रखते हुए बताया की पुराने मीटर 2015=2016 की वसूली बंद की जाए। वही उन्होंने तीसरी समस्या रखते हुए बताया की विद्युत विभाग ऑन लाइन के नाम पर ऑफ लाइन वाले उपभोक्ताओं को भटका रहा है। मजबूरी में ऑन लाइन आवेदन कराने के लिए उपभोक्ताओं को दलालों के पास जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में ऑफ लाइन कार्य करने की भी व्यवस्था लागू की जाए। वही उन्होंने कहा की शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं। किसी भी समय कभी भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। ऐसी भीषण गर्मी में आम जन की हालत काफी खराब हो रही है। वही उन्होंने बताया की 2015=2016 में अधिकारियों को चार्ज शीट न देकर उपभोक्ताओं से वसूली की गई जो पूर्ण गलत है। उन्होंने मांग की है जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए उपभोक्ताओं का उत्पीड़न नही रुका तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान मनीराम कुशवाह, विवेक वाजपेई अधिवक्ता, सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा