July 27, 2024

संफ्रान अशोक सिटी के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासी,बोले सुविधाएं देने के नाम बेच दिए महंगे फ्लैट, जाल साजों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

झांसी। सुख सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर जेडीए के नियमों को ताक पर रखकर कोलनाइजर ऊंचे दामों में आम जनता को फ्लैट आवास प्लाट बेच कर लूट लेते है। खरीदने वाला व्यक्ति फिर इन सुविधाओं को पाने के लिए जीवन भर तरसता रहता है। मूलभूत सुविधाएं न देने वाली कोलनाइजारो के खिलाफ जेडीए और जिला प्रशासन भी कार्यवाही नही करता। सिर्फ गांधी के तीन बंदरों की तरह मूक दर्शन बनाकर जनता को इन जालसाजों से लुटता हुआ देखता है। ऐसा ही प्रकरण प्रकाश में आया है। जहां सुख सुविधाओं का सब्ज़ बाग दिखाकर जनता को ऊंचे दामों में फ्लैट बेचे गए। यहां तक कि जिन लोगों को फ्लैट बेचे गए उनकी रजिस्ट्री में भी सब कुछ पार्क, नाली, बिजली, पानी आदि की सुविधाएं दिखाई गई। लेकिन उन सभी के साथ धोखा हुआ है। कानपुर ग्वालियर राजमार्ग स्थित संफ्रान अशोक सिटी के रहने वाले लोग जो खुद को ठगा सा महसूस कर रहे ऊंचे दामों में फ्लैट खरीदने के बाद सुविधाएं न मिलने पर आज सभी लोग लामबंद हो गए। उन्होंने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया संफ्रान अशोक सिटी मन माने तरीके से संस्था बनाकर कॉलोनी काटी गई लोगों को सुविधाएं देने के नाम पर लूट खसोट की गई अब उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही। सभी कॉलोनी निवासी लोगों ने जिला प्रशासन से इस फर्जी वाडा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान डॉक्टर विक्रम राजपूत, पीतांबर पटेल, आर पी निरंजन, आदित्य श्रीवास्तव, नरेंद्र निरंजन, देवेंद्र कुमार, प्रमोद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें