July 27, 2024

निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण के उददेश्य से नवचार माध्यम जैसे लघु फिल्म ऑडिओ-वीडियो प्रदर्शन, सन्दर्भ स्लाइड के द्वारा युवाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

झाँसी । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण युवा मण्डल सदस्यों एवं स्वयंसेवी युवाओ के लिए आईसेक्ट प्रशिक्षण केन्द्र पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार के कारपोरेट कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर मास्टर ट्रेनर विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी ने प्रतिभागियों के मध्य निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण पर बेहतर जानकारी के उददेश्य से नवचार माध्यम जैसे लघु फिल्म, ऑडिओ-वीडियो प्रदर्शन, सन्दर्भ स्लाइड के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर 80 युवा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र के साथ सन्दर्भ साहित्य की किट भी प्रदान की। इसके पूर्व में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुये कहा कि जिनमें रिस्क लेने की क्षमता हो वो ही व्यक्ति शेयर एवं कम्यूडिटि बाजार में निवेश करे अन्यथा सुरक्षित निवेश के लिए बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस जैसे सम्बन्धित विभागों की शासकीय योजनाओं में ही निवेश करे।इस अवसर पर आइसेक्ट अधिकारी विकास श्रीवास्तव एवं सेन्टर मैनेजर संदीप साहू अशफाक खान, योगिता, गगन सोनी, दीक्षा सचिन दिवाकर, तनु, रूचि भार्गव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्रो का संचालन अंकित भार्गव ने एवं आभार विपिन यादव ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें