July 27, 2024

चोरी की लाइट जलाने पर बोले विद्युत विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर आगरा जांच कराकर कार्यवाही होगी पंचवटी पावर हाउस में लगा रहता है दलालों का तांता बिना रिश्वत के नही मिलता कोई नया कनेक्शन

झांसी। इन दिनों गर्मी के मौसम में गरीब लोगों को पसीना तो आ ही रहा लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी भी उसी पसीने को देखते हुआ गरीबों का फायदा उठाने में पीछे नहीं आ रहे आपको बताते चले कि पंचवटी पावर का यह आलम है की अगर कोई व्यक्ति नया कनेक्शन लेने के लिए जाए तो उसे सरकारी फीस के साथ साथ वहा मौजूद कर्मचारियों का भी सम्मान करना पड़ेगा तभी उसका परिवार नया कनेक्शन ले सकता है अभी एक नया मामला सामने आया है एक व्यक्ति ने नया कनेक्शन के लिए अपनी फाइल भेजी तो उसको यह बोलकर भगा दिया गया की यह कॉलोनी मेरे क्षेत्र में नही आती है आपको स्थाई कनेक्शन नही दिया जा सकता आप आस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन दो आपको आस्थाई कनेक्शन दिया जाएगा जब प्रार्थी ने अस्थाई कनेक्शन की फाइल भेजी तो उसको यह बोलकर रवाना कर दिया की बिजली का खंबा आपके घर से 90 मीटर की दूरी पर है आपको कनेक्शन नही दिया जा सकता जब आपके विभाग द्वारा बताया गया की वहा कनेक्शन नही दिया जा सकता तो फिर पहले से वहा कनेक्शन किसके आदेशानुसार हुए सूत्रों द्वारा बताया गया पंचवटी पावर हाउस क्षेत्र में एक सत्ताधारी नेता के प्रतिनिधि की कॉलोनी के अंदर लगभग 30 से 35 मकान बने हुए है कुछ मकानों पर अस्थाई कनेक्शन दिए गए कुछ मकानों में पायेगा से चोरी की लाइट जलाई जा रही सूत्रों द्वारा बताया गया की इस कॉलोनी में बिजली विभाग की टीम जाने से घबराती है इसलिए कॉलोनी में कभी बिजली विभाग की टीम चेंकिन के लिए नही जाती है

यादवेंदु सिंह एक्सियन ने कहा

निश्चित रूप से शिकायत करने पर कार्यवाही की जायेगी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें