July 27, 2024

पांच दिन में हो फरार गैंगस्टरों की गिरफ्तारी, माफियाओं की संपत्ति जल्द करे जब्तीकरण की कार्यवाही

झांसी। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही तथा गैंगस्टर, वांछित अपराधियों के खिलाफ पांच दिवसीय का अभियान चलाकर शत प्रतिशत गिरफ्तारी कर जेल भेजे। यह निर्देश बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने परिक्षेत्र के जनपद झांसी /जालौन / ललितपुर के वरिष्ठ / पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा जनपदों मे कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने हेतु समीक्षा बैठक की गई व जनपद मे घटित घटनाओं की प्रगति प्राप्त करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उन्होंने अवैध खनन और अवैध शराब में पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये । भूमाफिया , खनन माफिया, शराब माफिया व अन्य माफियाओं की सूची बनाकर उनके विरूद्ध गैंगस्टर, एनएसए व उनके अवैध कारनामों से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने के निर्देश दिये गये । महिला सम्बन्धी सभी अपराधों में तत्काल यथोचित कार्यवाही करने व ऐसे अपराधों मे घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए । ऐसे महिला सम्बन्धी अपराधों मे प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । संगीन अपराधों एवं गैंगस्टर के सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का अग्रिम 05 दिवसों में अभियान चला कर जेल भेजने को निर्देशित किया गया । साथ ही साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा जनपद के सक्रिय अपराधी , टॉप-10 अपराधी , गैगों के लीडर व सदस्य , भूमाफिया , खनन माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, शिक्षा माफिया, गौ तस्कर आदि की सूची बना कर इनकी गतिविधियों पर नज़र रखने हेतु व प्रत्येक अपराधी पर जनपद में उपलब्ध पुलिस बल को आवन्टित कर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा अपराधियों के विरुध जब्तीकरण की कार्यवाही कम होने पर असंतोष व्यक्त किया गया अपराध में सम्मिलित व्यक्तियों की सूची बनाकर जब्तीकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया । सभी जनपद प्रभारियों को अपने जनपद में बदल-बदल कर फुट पैट्रोलिंग करने, महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित कार्यो को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु व लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान में व्यक्तिगत रूप से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करने व निर्धारित निर्दशो का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए । साथ ही साथ ओवरलोड के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान का गहनता से पर्यवेक्षण करते हुए ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग कराते हुए चालान व सीजर की कार्यवाही प्रभावी ढ़ंग से की जाए । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस बल अनवरत विजिबिलिटी एवं सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें