July 27, 2024

झुग्गी झोपड़ी बचाने की मांग को लेकर दर्जनों परिवार पहुंचे डीएम के द्वार

झांसी। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत सीपरी बाजार खालसा स्कूल की पहाड़िया के पास पड़ी सरकार की करोड़ो की जमीन पर कुछ दबंग अवैध रूप कब्जा जमाकर निर्माण कर घर मकान बनाए हुए थे। जिन पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अभियान चलाकर करोड़ो रुपए कीमत की अपनी जमीन मुक्त करा ली। वही झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले सैंकड़ों परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दे दिया। इससे घबरा कर आज सेंकड़ों परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हर उन्होंने बताया की झोपड़ी टपरिया एवं कच्चे मकानों में रहने वाले वार्ड नंबर 31 लहर गिर्द द्वितीय के मूल निवासी हैं विगत  20 से 30 वर्षों से यहां पर हम लोग रह रहे हैं आज हम सब लोगों ने हमारे क्षेत्र की पार्षद  के नेतृत्व में   श्रीमती राम कुमारी जगपाल सिंह साथ जाकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी तो नहीं मिले मगर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। और नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि गरीब लोगों के मकान नहीं तोड़े जाएंगे। हम लोगों की मांग सरकार से हे कि जिस  प्रकार से सरकार के  द्वारा हमें बिजली सड़क नल की व्यवस्था की है हम चाहते हैं । कि सरकार हमारे मकानो को ना तोड़ा  अगर सह जमीन सरकार हे तो हम लोगों को इस जमीन को हम लोगों को पट्टे कर दिया जाये । सरकार इस जमीन की जो सरकिल रेट के हिसाब से जो पेसा होगा वह हम सभी लोग देने के लिए तैयार हे। लेकिन हम सभी लोग गरीब हे इस लिए हम सभी सरकार से उम्मीद करते हे कि हमारी आसान किस्तें कर दे जो हम लोग दे सके। ज्ञापन देने में मौजूद मुकेश प्रजापति लक्ष्मी टैक्सी वाले मोहन सिंह राजेंद्र सिंह पप्पू जय सिंह हलवाई जयकुमार देवेन अमर सिंह चुन्नीलाल रंतु धन शिमला इंदिरा देवी हरपाल रितु ऋषि पाल सुरेश नंदू राम आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें