July 26, 2024

अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करे, माफियाओं को चिन्हित कर एनएसए की कार्यवाही की जाएगी

झांसी। शराब माफिया, भू माफिया, अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही उन पर एनएसए की कार्यवाही कर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्ती करण की कार्यवाही की जाए। यह निर्देश पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ओर एसएसपी ने जनपद के थाना प्रभारियों को दिए।

शनिवार की देर रात जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा संपादित की जा रही विवेचना, कानून व्यवस्था, शासन के दिशा निर्देशों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है ।पुलिस द्वारा किये जा रहे समस्त कार्यों की जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन झाँसी सभागार में प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली मासिक अपराध गोष्ठी आहूत की गयी । द्वारा अवैध रूप से अपराध कारित कर अर्जित की गयी संपत्ति एवं सरकारी जमीनों पर कब्जाधारियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत की गयी कार्यवाही के क्रम में जानकारी प्राप्त करते हुए जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध NSA के तहत कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । द्वारा विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी कर विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये। सभी थाना प्रभारियों को थानों की साफ सफाई, आगंतुकों के बैठने हेतु व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर एवं आसपास वृक्षारोपण करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, इसके अतिरिक्त थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरंतर चालू रखने के निर्देश दिए गये। सभी थानों के अपराधों की समीक्षा के उपरांत टॉप-10 अपराधियों, सक्रीय अपराधी, भूमाफिया, शराब माफिया, खनन माफिया एवं अवैध कारोवार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही व 14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत अपराध में अर्जित संपत्ति के जप्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये, अनवारण के शेष केस, विवेचना में जो वांछित हैं, अपराधियों का चिन्हकरण, शराब माफियाओं का चिन्हीकरण एवं खनन माफियों का चिन्हीकरण सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसी दौरान मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, समस्त शाखा प्रभारी अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें