July 27, 2024

जनपद के आठ विकास खण्डों में 50 तालाबों के कार्य का शुभारम्भ / शिलान्यास मा० जनप्रतिनिधियों / अधिकारियों द्वारा किया गया

झांसी। अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, ग्राम्य विकास अनुभाग-7 के निर्देश के कम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद झाँसी में 75 अमृत सरोवरों का विकास किया जाना है जिसके क्रम में दिनांक 11-05-2022 को 50 तालाबों का जनपद के आठ विकास खण्डों में कार्य का शुभारम्भ / शिलान्यास मा० जनप्रतिनिधियों / अधिकारियों द्वारा किया गया । यथा विकास खण्ड बामौर के ग्राम सुटटा, सिंगार एंव विकास खण्ड गुरसरॉय के ग्राम आमली, सिमरघा मे मा० विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत एंव विकास खण्ड बंगरा के घुराट, बगराधबा आदि तालाबो का मा० विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्य व मा० ब्लाक प्रमुख बंगरा सुश्री इंजी० भारती आर्य, विकास खण्ड बबीना के ठकुरपुरा में मा० विधायक श्री राजीव सिंह पारीक्षा एंव विकास खण्ड बडागाँव भोजला के श्री मंगली वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार (वीरांगना झलकारीबाई ) साथ ही विकास खण्ड बडागाँव रौनीजा के अमृत सरोवर तालाब का शुभारम्भ / शिलान्यास श्री रविन्द्र कुमार (आई०ए०एस०) जिलाधिकारी झाँसी द्वारा किया गया ।(रामऔतार सिंह) उपायुक्त (श्रम रोजगार ). झाँसी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें