July 27, 2024

श्रमिकों को लाभान्वित कराने व पंजीयन/ प्रचार-प्रसार हेतु बैठक आयोजित

झांसी। उप श्रम आयुक्त, झाँसी के सभाकक्ष में श्रम कल्याण परिषद, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना (ट्रेडर्स) (NPS TRADERS) अन्तर्गत चल रही योजनओं से श्रमिकों को लाभान्वित कराने हेतु व पंजीयन/ प्रचार-प्रसार हेतु उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें कारखाना सेवायोजक, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, श्रमिक यूनियन व श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्रम कल्याण परिषद में श्रमिकों के आवेदन प्रक्रिया पात्रता व योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारी पदाधिकारी श्रमिक यूनियन, श्रमिक अध्यक्षों द्वारा श्रमिकों को जागरूक करने व पंजीयन करने हेतु विचार किया गया और पंजीयन की रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित व्यापार मण्डल से श्री संजय पटवारी प्रदेश अध्यक्ष, उ०प्र० व्यापार मण्डल झॉसी, श्री संतोष साहू प्रान्तीय अध्यक्ष व्यापार मण्डल उ०प्र०, झाँसी, श्री हरगोबिन्द सिंह अध्यक्ष बिजौली युवा व्यापार मण्डल प्रबन्धक, मे० हेडलवर्क सीमेन्ट कर्मचारी यूनियन मडोरा कानपुर रोड झाँसी, श्री सनी शुक्ला मे० आर०एस०पी०एल० लि० ग्रोथ सेन्टर, बिजौली झाँसी श्री अरबिन्द वर्मा अध्यक्ष भेल कर्मचारी यूनियन, श्री अशोक अग्रवाल बुन्देलखण्ड फोटोग्राफर ऐसोसिऐशन, श्री राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष झोकन बांग व्यापार मण्डल, श्री राजीव गुप्ता हँखुल पैकवेल प्रा०लि०, ग्वालियर रोड, श्री आशीष टण्डन प्रबन्धक, मे० हेडलवर्क सीमेन्ट कर्मचारी यूनियन मडोरा कानपुर रोड झॉसी आदि उपस्थित रहे और अपने सुझाव दिये तथा सहयोग का आश्वासन दिया अन्त में मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट करते हुये मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की गयी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा