July 27, 2024

छह हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर चला बुल्डोजर, जमीन हुई कब्जा मुक्त

झांसी। नगर निगम द्वारा चला बाबा का बुलडोजर वही सरकार की मंशा है कि कहीं पर भी सरकारी भूमि पर कब्जा धारी कब्जा ना कर सके और ना ही कहीं पर अतिक्रमण कर सके आज नगर निगम ने एक बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए हंसारी वार्ड क्रमांक 1.श्मशान घाट के पास नगर निगम की 6000 वर्ग फुट जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया वहीं नगर निगम ने कब्जा धारी गोविंद सिंह यादव को कई बार नगर निगम द्वारा चेतावनी एवं नोटिस भी जारी किए कि यह संपत्ति नगर निगम की है इस पर आप कबजा ना करें किंतु कब्जा धारी ने नगर निगम की आर जी नंबर 1022 पर लगभग 6000 वर्ग फुट पर पक्की चारों ओर से बाउंड्री बना कर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों को लगी नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें नगर आयुक्त ने आदेश किया कि यह जमीन की नाप तौल कराई जाए जिस पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां पर नापतोल की और यह जमीन नगर निगम की पाई गई जो कि यह जमीन अभी वर्तमान में 45 डिसमिल अभी नगर निगम की वार्ड क्रमांक एक में है जिस पर अभी तक वहां कोई आबादी नहीं है वही आज नगर निगम के कर्नल एन एन बाजपेई राम अवध यादव।जेई सुधीर सिंह संपत्ति सुपरवाइजर अतिक्रमण प्रभारी त्रिभुन नारायण पस्तोर आदि नगर निगम से बाबा का बुलडोजर लेकर वार्ड क्रमांक 1 में पहुंचे और नगर निगम की 6000 स्क्वायर फुट जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलाकर नगर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया वही कर्नल साहब ने बताया कि उसी क्षेत्र में आरजी नंबर 1034 भी है कुछ लोग उस पर भी कब्जा किए हैं बहुत जल्द नगर निगम की टीम व तहसील की टीम नगर निगम की जमीन पर नापतोल कर लेगे और उसके बाद उस पर भी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें