July 27, 2024

परीक्षा के नाम पर हो रही अवैध वसूली, शिक्षा के जिम्मेदार अफसरों ने बांधी आंखो पर पट्टी

झांसी । जनपद में इंटरमीडिएट की होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर केंद्र संचालकों के द्वारा विद्यार्थियों से की जा रही है प्रयोगात्मक परीक्षा शुल्क की अवैध वसूली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षाएं निशुल्क संपन्न कराई जाती है इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन झांसी जनपद के सभी शासकीय व प्राइवेट इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा की विद्यार्थियों से 400 से ₹800 तक का शुल्क वसूला जा रहा है जो पूरी तरह अवैध है इस तरीके से लाखों विद्यार्थियों से करोड़ों रुपए परीक्षा के नाम पर अवैध रूप से बसूले जा रहे हैं जिसकी जानकारी शिक्षाविभाग के विभिन्न अधिकारियों को होने के बाद भी अधिकारी मौन है।शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन के किसी अधिकारी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई जानी चाहिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें