July 27, 2024

दिनांक 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक चलेगा अभियान, जनपद के प्रत्येक गांव में कैंप लगाने के निर्देश अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु सरल फॉर्म भी किया गया जारी, सभी कमर्शियल बैंकों में की वेबसाइट पर उपलब्ध

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने काश भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान” के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाए जाने के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक एक अभियान किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत देश भर में 05 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। जिले में लगभग 2.51 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है व जिले में अभी तक लगभग 2.48 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं, वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ ग्राम में आयोजित कैंप में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक गांव में 24 अप्रैल से 1 मई के मध्य कैंप आयोजित किए जाएंगे कैंप में ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी,लेखपाल कृषि विभाग से तकनीकी सहायक व बैंक प्रतिनिधि के रूप में बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट,पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कैंप में गांव स्तर पर जो भी किसान केसीसी से वंचित रह गए हैं उनका सभा स्थल पर ही स्वार्थ भरवाया जाएगा जिसको मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से बैंक को उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जिले के समस्त बैंको को भी निर्देश दिये कि वो इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंको की वैबसाइट, www.agricoop.gov.in और www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुचाने के लिए निर्देश दिये राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जेआर गौतम, उप कृषि निदेशक श्री के के सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें