July 27, 2024

एसएसपी के निर्देशन मे मिशन नारी सुरक्षा फेस 4 की तैयारी


झांसी। योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी सुरक्षा सम्मान मिशन के तहत फेस 4 की तैयारी शुरू। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगेंगे पिंक बूथ, स्कूल कॉलेजों में छात्राओं को दिए जायेंगे पिंक कार्ड, स्कूल कॉलेज में लगेंगे पिंक शिकायत पेटिका। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं युवतियों पर होने वाले अत्याचार की रोकथाम को लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहे है। इसी के तहत फेस 4 में एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पिंक बूथ लगाए जायेंगे जिसमे महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। अगर किसी महिला या युवती के साथ बाजार भीड़भाड़ वाले इलाके में कोई घटना होती है वह तत्काल पिंक बूथ पर पहुंच कर पुलिस सहायता ले सकती है। वही पिंक कार्ड स्कूल कॉलेजों में छात्राओं को दिए जायेंगे जिसमे कोई भी समस्या या परेशानी होने पर छात्राएं तत्काल उस कार्ड पर अंकित हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सुरक्षा ले सकती है। इसके अलावा स्कूल कॉलेजों में पिंक शिकायत पेटिका लगाई जा रही जिसमे किसी भी छात्रा को कोई गुंडा मनचला आते जाते समय परेशान करता है या स्कूल कोलेज में कोई समस्या है तो वह अपनी शिकायत पिंक पेटिका में लिख कर डाल दे, शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा साथ उस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी के निर्देशन पर पिंक शिकायत पेटिका की शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे ने तैयारी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा