July 27, 2024

पापकार्न मेकिंग मशीन हेतु ऑफलाइन आवेदन करें 25 अप्रैल तक

झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रम 100 दिन की कार्ययोजनान्तर्गत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले 10 अभ्यर्थियों को पापकार्न मेकिंग मशीन (निःशुल्क) का वितरण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।अतः मशीनों के वितरण हेतु पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगर अपना आवेदन ऑफ लाइन सम्बन्धित अभिलेखों (आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छाया प्रति) सहित दिनांक 25 अप्रैल 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।उक्त योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चयन की कार्यवाही चयन समिति के माध्यम से की जायेगी। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाहट सिनेमा के पीछे झांसी के दूरभाष नं0 05102441227 तथा मो0नं0 7408410797 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें