July 27, 2024

जिलाधिकारी द्वारा विधान परिषद-2022 के पोलिंग पार्टी रबानगी, बापसी एवं मतगणना स्थल बुन्देलखण्ड, डिग्री कालेज का निरीक्षण किया गया

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), झॉसी से मतगणना भवन की सीलिंग की पी.डब्लू.डी से जांच कराये जाने की स्थिति के संबंध में पूंछा। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), द्वारा अवगत कराया गया कि भवन की सीलिंग की जांच पी.डब्लू.डी से कराये जाने के उपरान्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने मतगणना दिवस पर प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफीसर, उम्मीदवार, गणना एजेण्ट, मीडिया कर्मी के बैठने की व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग को देखा। इसके उपरान्त उन्होंने मतगणना भवन एवं उसके बाहर लगे हुए सी.सी.टी.वी कैमरे को देखा। उन्होंने कण्ट्रॉल रूम में जाकर एवं उनका फोकस सही किये जाने के संबंध में विभिन्न निर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालय के परिसर में दिनांक 08.04.2022 पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान के दिन सुबह एवं पोलिंग पार्टियों के वापसी के दिन दिनांक 09.04.2022 को पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये ताकि परिसर में धूल न उड़े। उन्होंने मतगणना भवन के बाहर अव्यवस्थित पाये गये विद्युत के तार को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना/पोलिंग पार्टी के कर्मिंकों के लिये शौचालय की व्यवस्था को देखा। अवगत कराया गया कि मतगणना स्थल पर बनी दोनों शौचालय क्रियाशील है एवं उनमें समुचित साफ-सफाई है। उन्होंने स्ट्रॉग रूम में जाकर स्ट्रॉग रूम की व्यवस्थ को देखा एवं एक बार पुनः मत-पेटिकाओं की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर बने प्रेक्षक कक्ष का निरीक्षण किया एवं उसकी साफ-सफाई, पंखा एवं वाई-फाई को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में लगाये गये विद्युत के खम्भों के संबंध निर्देश दिये कि वन विभाग के सहयोग से खम्भों के चारों तरफ ट्री-गार्ड लगा दिये जायें, ताकि उससे टकराकर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये कि गेट पर कर्मचारियों/पुलिस बल की ड्यूटी लगा कर उन्हें पार्किंग के संबंध में ब्रीफ कर दिया जाये। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य बुन्देलखण्ड महाविद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान दिवस 09.04.2022 एवं मतगणना दिवास 12.04.2022 को महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित की गईं है। उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिये किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिये कि उक्त दोनों तिथियों में वी.के.डी चौराहे वाले गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जाये। इस गेट से किसी भी पोलिंग पार्टी, एजेण्ट, अधिकारी, उम्मीदवार द्वारा प्रवेश नहीं किया जायेगा। इनके द्वारा प्रवेश के लिये विकास भवन के सामने वाले गेट से प्रवेश किया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, डीपीआरओ जी आर गौतम सहित पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें