July 27, 2024

आयुक्त की पहल पर सोमई के तालाब को संरक्षित करने की कवायद जल संरक्षण के लिए जनभागीदारी जरूरी

झांसी। मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पाण्डेय ने ग्राम सोमई में 100 साल पुराने तालाब के संरक्षण व सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। ग्राम वासियों ने अवगत कराते हुए कहा कि यह तालाब बंजारों ने बनवाया था लगभग 1 एकड़ जमीन में बने तालाब में साल भर पानी भरा रहता है। लेकिन तालाब की देखरेख एवं मेंटेनेंस व साफ-सफाई नहीं होने के कारण खराब हालत में है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह तालाब को सुंदरीकरण कराते हुए तालाब को विकसित किया जाए। इसके चारों तरफ हरे भरे पौधे लगाए जाएं। उन्होंने तालाब पर घाट बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस तालाब के लिए कार्य योजना बना ली गई है 19 लाख रुपए से तालाब का संरक्षण व सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए बुंदेलखंड जल संरक्षण समिति का गठन किया गया है जो पूरे मंडल के विभिन्न तालाबों के संरक्षण के लिए छोटी नदियों को चिन्हित करते हुए संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सतही जल भूमिगत जल को भरता है एवं भूमिगत जल सतही जल को प्रेषित करता है इसलिए जल स्रोतों का संरक्षण न सिर्फ समय की मांग है बल्कि भविष्य में जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक भी है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बुंदेलखंड जल संरक्षण समिति के सदस्य परमार्थ समाज सेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें