July 27, 2024

परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मजबूत किए जाने, सीसीटीवी कैमरे का ऑपरेटिंग सिस्टम सुचारू रखने के निर्देश

झांसी। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद में आयोजित बोर्ड परीक्षा को नकल भी शुचिता पूर्ण,पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष से वर्चुअल मीटिंग की, जिलाधिकारी ने मीटिंग के दौरान अब तक जनपद में हुई बोर्ड परीक्षाओं की सफलता पर सभी को बधाई दी और निर्देश दिए की परीक्षा में शुचिता को बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. बोर्ड परीक्षा के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी/जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी पुलिस, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा उ.प्र. बोर्ड परीक्षा-2022 के संबंध में वर्चुअल बैठक की गई। बैठक में उन्होंने अभी तक परीक्षा के सकुशल, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वप्रथम जिस कक्ष/स्ट्राॅग रूम में प्रश्न-पत्र अनुरक्षित हैं, उसमें स्टाफ के लोगों का आवागमन सीमित कर दिया जाये। यदि प्रधानाचार्य कक्ष में स्ट्राॅग रूम बनाया गया हो, तो प्रधानाचार्य अपना कक्ष प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा होने तक अन्यत्र स्थानान्तरित कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि सी.सी.टी.वी. की लोकेशन इस तरह हो कि अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर किया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम में 24×7 घंटे विद्युत की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए,केवल विद्युत आपूर्ति पर ही निर्भर ना रहे।यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो वैकल्पिक व्यवस्था हेतु इनवर्टर/सोलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक उसे सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग को सुरक्षित रखा जाने के निर्देश दिए ताकि समीक्षा हेतु अथवा किसी विचलन की स्थिति में उसका अवलोकन किया जा सके। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने वर्चुअल मीटिंग में निर्देश दिये कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्रों के स्ट्राॅग रूम की चाबी केंद्र व्यवस्थापक वाह केंद्र व्यवस्थापक अपने पास सुरक्षित रखेंगे तीसरी चाबी को भी सुरक्षित रखा जाए जिस अधिकारी को चाबी अपने पास अभी रक्षित रखने का उत्तरदायित्व दिया गया है वह अधिकारी कर्मचारी किसी अन्य कर्मचारी को चाबी किसी भी दशा में नहीं देगा। उन्होंने परीक्षा को पूर्ण सजगता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षमा नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग में निर्देश दिए यदि परीक्षा में लगे कक्ष निरीक्षक बीमार हो जाने अथवा अन्य किसी कारण से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं तो उसके स्थान पर अन्य कक्ष निरीक्षक को भेजने से पूर्व लिखित आदेश अवश्य किया जाए ताकि परीक्षा में पारदर्शिता तथा सुचिता बनी रहे। उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर 24 घण्टे पुलिस बल तैनात रहने, पुलिस बल द्वारा भोजन आदि ग्रहण करने के दौरान भी कम से कम एक पुलिस कर्मी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहना चाहिए। यदि परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल नहीं रहता है, तो केन्द्र व्यवस्थापक इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होंने परीक्षा को सकुशल, शुचिता पूर्ण,पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिये कि समस्त प्रधानाचार्य अपने परीक्षा से सम्बन्धित स्टाफ को सख्त निर्देश निर्गत करें कि वे किसी भी प्रलोभन में आकर परीक्षा की शुचिता को धूमिल करने का कार्य न करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें