July 27, 2024

डिस्पोजल बनाने के गोदाम में लगाई आग, दो लाख से अधिक का हुआ नुकसान

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कसाई मंडी में शंकर जी के मंदिर के पीछे स्थित डिस्पोजल सामग्री बनाने वाले गोदाम में देर रात आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख आस पास हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना पाकर पुलिस ओर आस पास के लोग पहुंचे तब तक गोदाम में रखा सारा माल और डिस्पोजल बनाने वाली मशीन जलकर राख हो गई।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कसाई मंडी में शंकर जी के मंदिर के पास राजकुमार कुशवाह रहते है। उनके उनके मकान से कुछ दूरी पर एक खपरैल का कच्चा मकान भी है। वह इस मकान में डिस्पोजल बनाने की फैक्ट्री और एसी कूलर का डक बनाने का काम करते है। प्रतिदिन की तरह शनिवार को राजकुमार देर शाम गोदाम में ताला लगाकर अपने घर चले गए।

देर रात उनके घर पहुंची पुलिस ने उन्हे सूचना दी की आपके गोदाम में आग लग गई। वही फायर बिग्रेड ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो गया। पीड़ित राजकुमार ने बताया की उनके गोदाम में आग किसी ने जानबूझ कर लगाई है, इस आग जनी की घटना में दो लाख से अधिक कीमत का माल जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पीड़ित पक्ष ने बताया की उसकी आर्थिक स्थिति खराब है उसने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। फिलहाल अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें