July 27, 2024

डीएम एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्तशांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु जनपदीय पुलिस को दिएगए सख्त निर्देश

झांसी। चैत्र नवरात्रि एवं रमजान के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आम जन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा बड़ागाँव थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गयी। इस दौरान जन साधारण से वार्ता की गयी एवं उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। लोगों से शांति एवं सद्भावना पूर्वक पूजा-अर्चना एवं इबादत हेतु अपील की गयी तथा ऐसे कोई कार्य न करने की अपील की गयी, जिससे जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी गण को शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया जा रहा है। क्षेत्र में पड़ने वाली मंदिरों पर पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे आम जन मानस सुरक्षा संबंधी कोई असुविधा न महसूस करे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना मोबाइल, चीता मोबाइल, महिला शक्ति तथा पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें