July 27, 2024

न्यायिक अधिकारी ने दर्ज कराया दो अधिवक्ताओं पर फर्जी सम्मन जारी करने का मुकदमा

झांसी। न्यायिक सुरक्षा में रखे दस्तावेजों में सेंदमारी कर फर्जी न्यायालय में हाजिर होने के जारी हुए सम्मन मामले में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना नवाबाद मे दो अधिवक्ताओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी कर दी है।नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक एक फास्ट्रेक कोर्ट के मजिस्ट्रेट विमल आर्य ने एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमे आरोप लगाया था की एक मुकदमे की पैरवी करने वाले दो अधिवक्ताओं ने उनकी न्यायालय के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद का न्यायालय में हाजिर होने का सम्मन जारी कर दिया। जिसकी जांच सीओ साहब द्वारा की जा रही थी। आज जांच के बाद दोनो अधिवक्ताओं चंद्रशेखर शुक्ला तथा एक दोहरे एडवोकेट के विरुद्ध 420, एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। वही अधिकताओं ने बताया की उनके खिलाफ साजिश की गई, वह अपने खिलाफ कोई न्यायलय में हाजिर होने का कागज क्यो तैयार करेंगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया अधिवक्ताओं के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की भी जांच चल रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें