July 27, 2024

महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करें : डीआईजी

झांसी। डीआईजी ने महिला अपराधों की रोकथाम और महिला अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। शनिवार को उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा, सुशासन व्यवस्था सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी परिक्षेत्र, झाॅसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपद झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर को निम्न निर्देश दिये गये है कि:-.1- मिशन शक्ति अभियान के अन्र्तगत 02 अप्रैल से महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल गठित कर प्रदेश के स्कूलों, कालेजों, बाजारों, शापिंग माल व भीड़ भरे स्थानों पर छेड़छाड व महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व्यापक अभियान चलाया जाए, जिसे 100 दिन की कार्ययोजना के रूप में क्रियान्वयन किया जाये।2- प्रत्येक जनपद में सांयकाल के समय, बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी/उप निरीक्षक इसमें प्रतिभाग करें व कम से कम प्रतिदिन 1 घण्टा फुट पेट्रोलिंग करते हुये आम जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर जनता में मित्र पुलिस का संदेश सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढे एवं आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी समस्यायें एवं शिकायत दर्ज करा सकें। जनपद प्रभारियों को महिला अपराधों के घटित होने के दृष्टिकोण से हाॅट-स्पाट चिहिन्त कर हर समय पुलिस की दृश्यता बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।3- प्रत्येक दिन की फुट पेट्रोलिंग की कार्यवाही की सूचना फोटो सहित सम्बन्धित जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाए एवं उसका सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए।4- मिशन शक्ति 2.0 के प्रथम चरण की गतिविधियों की समीक्षा समय समय पर डीआईजी झाॅसी द्वारा की जायेगी।5- चैत्र माह में बासंतिक नवरात्र को देखते हुए देवस्थलों व मन्दिरों में सुरक्षा, सफाई व पेयजल आदि की व्यवस्था प्रभावी रूप में सुनिश्चित की जाए एवं बडे मन्दिरों व देवालयों का वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से निरीक्षण भी किया जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें