July 27, 2024

रिटर्निंग ऑफिसर/झांसी- ललितपुर-जालौन प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ने बुंदेलखंड महाविद्यालय कॉलेज का किया निरीक्षण

झांसी। मतगणना हेतु कोठारी हॉल को जल्द साफ सुथरा किए जाने के साथ ही स्ट्रांग रूम को किया गया तैयार झांसी। रिटर्निंग ऑफिसर / झांसी जालौन ललितपुर प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रविंद्र कुमार ने आज झॉसी-जालौन-ललितपुर विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी के प्रस्थान, वापसी एवं मतगणना के सम्बन्ध में बुन्दलेखण्ड महाविद्यालय का भ्रमण किया, उन्होंने डिस्पैच/ रिसीविंग सेंटर को देखा और दिशा निर्देश दिए। रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए डिस्पैच/रिसीविंग सेंटर को देखा तथा बुंदेलखंड महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।उन्होंने स्ट्रांग रूम को जल्द से जल्द तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान संबंधित की जा रहीं समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं उन्हें समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग/नगर निगम डिस्पैच सेंटर की जांच कर लें तत्पश्चात सीलिंग पर प्रकाश हेतु हैलोजन/ लाइट लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये। रिटर्निंग ऑफिसर /जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि डिस्पैच सेंटर परिसर में पार्किंग हेतु बैरीकटिंग प्लान तैयार कर लिया जाए, बैरीकेटिंग की मजबूती का परीक्षण अवश्य कर लें, उन्होंने डिस्पैच सेंटर पर समुचित साफ-सफाई कराए जाने तथा डिस्पैच सेंटर पर सभी प्रकार की एक्सेस प्वाइंट की जांच कर उन्हें बंद कर दिए जाने के निर्देश दिए। बुंदेलखंड महाविद्यालय में एमएलसी निर्वाचन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बुन्देलखण्ड महाविद्यालय,झॉसी में प्रत्याशी/अधिकारी/एजेण्ट आदि के लिए पार्किंग एवं बैरिकेटिंग आदि के निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें, उन्होंने बैरिकेडिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बेरीकेटिंग के माध्यम से प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों के मतगणना स्थल तक आने जाने में असुविधा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के उपरोक्त हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे संजय पांडेय, अपर जिलाधिकारी/प्रशासन एक के सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें