July 27, 2024

टक्कर लगने से घायल की मौत, मुकदमा दर्ज

झांसी (गरौठा)। कोतवाली क्षेत्र केअंतर्गत आने वाला नि गांव हरप्रसाद ढीमर ने कोतवाली गरौठा में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 30 /03/ 2022 को समय रात्रि 2:00 बजे के करीब मेरा पुत्र राम बिहारी जिसकी उम्र 21 वर्ष है जो खेत पर हो रही थेसिंग के लिए मजदूरी करने समीप के ग्राम व मौजा मोती कटरा मैं स्थित खेत का स्वामी शंकर साहू की थेसिग करवाने के लिए गया हुआ था थेसिग कर रहे ट्रैक्टर का नंबर यू पी 91 N 8442 से कतराई हो रही थीकतराई हो जाने के बाद वह ट्रैक्टर से घर लौट रहा था ट्रैक्टर चालक मोतीलाल निवासी मोतीकटरा लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रैक्टर चला रहा था तभी रास्ते में ट्रैक्टर थ्रेसर सहित पलट गयाजिसके नीचे दबने से मेरे पुत्र रामबिहारी एवं ग्राम का शाहरुख खान पुत्र नियामत गंभीर रूप से घायल हो गएइसकी जानकारी जब मुझे हुई तो दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा इलाज के लिए लाया थाजिसमें मेरे लड़के राम बिहारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियापुलिस ने मृतक युवक का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दियाएवं पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए 279 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें