July 27, 2024

निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने पर झांसी, ललितपुर, जालौन के कप्तान किए गए सम्मानित

झांसी। विधान सभा 2022 मतदान ओर मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने पर डीआईजी ने झांसी, ललितपुर, जालौन के पुलिस कप्तान और उनकी पुलिस बल की काफी सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने झांसी के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा, जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार तथा ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक को उनके द्वारा विधान सभा 2022 के मतदान ओर मतगणना को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने तथा पुलिस प्रबंध दुरुस्त रखने पर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीआईजी ने कहा की तीनो जिले के पुलिस कप्तानों और उनके पुलिस बल ने अपने दायित्व का निर्वहन में अहम भूमिका निभाई, विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व तथा उसके बाद योजनाबद्ध रूप से आपके द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक वातावरण, स्वतंत्र रूप से कराया। अपराधियों माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई। जनपदों की सीमा से सटे मध्यप्रदेश की पुलिस से समंज्स बनाकर अपराधियों के चुनाव में खलल डालने के मंसूबे नाकाम किए गए यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने में आपके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय ओर प्रसंस्नीय है। उन्होंने कहा मैं अपनी ओर से इस चुनौती पूर्ण कार्य की आशातीत सफलता पर बधाई देता हूं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें