July 27, 2024

झांसी। पुलिस लाइन से प्रशिक्षण के लिए रवानगी करा कर प्रशिक्षण केंद्र न पहुंचने ओर बिना कोई सूचना दिए ड्यूटी से गायब होने पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा का0 मनोज कुमार यादव को कर्तव्य के प्रति उदासीनता, मनमानेपन तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार UP-112 परियोजना प्रतिस्थानी नियुक्ति हेतु अराजपत्रित कर्मियों जिनका कार्यकाल 03 बर्ष पूर्ण होने पर दिनाँक 21-03-2022 से 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया। उक्त के आदेश के क्रम में नामित आरक्षी मनोज कुमार यादव पुलिस लाइन से प्रशिक्षण हेतु रवाना हुए परंतु उक्त आरक्षी द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया गया अपितु बिना किसी सूचना व अनुमति , अवकाश के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। जोकि राजकीय कर्तव्य निर्वहन के प्रति उदासीनता, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।उक्त आरक्षी के विरुद्ध विभागीय जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें