July 27, 2024

जिलाधिकारी द्वारा किया गया जेल का भ्रमण एवं 07 स्वलिखित पुस्तकें भेट की। कैदियों को स्वस्छ व अच्छा भोजन देने के निर्देश

झांसी। गुरुवार को जिलाधिकारी, झॉसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झॉसी ने जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल के पुस्तकालय को देखा एवं जेल अधीक्षक को पुस्ताकलय में महान व्यक्तियों के जीवन पर आधारित पुस्तकें रखने के निर्देश दिए तथा साथ ही साथ उन्होंने स्वलिखित 07 पुस्तकें ^Mount Everest : Experience The journey (Coffe Table Book), Many Everests : An Inspiring Journey Of Transforming Dreams Into Reality, एवरेस्ट: सपनों की उड़ान, सिफर से शिखर तक, आंतरिक अंतरिक्ष(कविता संकलन), ललक(कविता संकलन), नई आँखें(कविता संकलन) एवं इक्कीसवीं सीढ़ी(कविता संकलन)’ भी निशुल्क पुस्तकालय में भेंट की, ताकि जेल में निरूद्ध कैदी हिंसा/अपराध से दूर हटकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से जीवन जीने के लिये प्रेरित हो सके। निरीक्षण के समय उन्होंने जेल में उगाई जा रही हरी सब्जियों को भी देखा एवं हरी सब्जियों को जैविक रूप से उगाये जाने हेतु पशु चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधीन गौशालों से जैविक खाद जेल को दी जाए, ताकि जैविक खेती की जा सके एवं जेल के कैदियों को और अधिक अच्छा पोषाहार प्राप्त हो एवं वे स्वस्थ्य एवं निरोगी रहें। उन्होंने जनपद बुन्दशहर के जैविक खेती हेतु पद्म भूषण सम्मान प्राप्त करने वाले भरत भूषण त्यागी जी की बात जेल अधीक्षक से कराई, ताकि जेल अधीक्षक को जेल में जैविक खेती करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें