July 27, 2024

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न का आरोप

झांसी। नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम हमेशा आरोपों के घेरे में रहती है, ओर हो भी क्यों नही। क्योंकि हमेशा यह अतिक्रमण दस्ता हमेशा छोटे व्यापारियों और गरीब लोगों के ही आशियाने या फिर दुकाने गुमटी तोड़ते है। आज तक किसी बड़े अवैध अतिक्रमण कब्जे को हटाते नही देखा होगा यह आरोप आए दिन लगाए जाते है। गुरुवार की दोपहर भी नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सीपरी बाजार आर्य कन्या चौराहा स्थित पहुंचा जहां गन्ने की मशीन पर लगे अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से तोड़ दिया जबकि उसके आस पास भी कई बड़े व्यापारियों ने नगर निगम की नाली के ऊपर अतिक्रम कर रखा वही स्कूल के बगल से बनी मिस्ठान की दुकान भी सड़क तक फैली हुई है, जिस पर अतिक्रमण दस्ते ने कोई कार्यवाही नहीं की। नगर निगम टीम की छोटे गरीब दुकानदारों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही से काफी रोष है। उनका कहना है की नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर छोटे गरीब लोगों का उत्पीड़न कर रहा है जबकि योगी जी ने चुनावी भाषण में जनता को आश्वाशन दिया था की उनका बुलडोजर अब माफियाओं और गुंडों पर चलेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें