July 27, 2024

बॉर्ड परिक्षा के दृष्टिगत महोदय द्वारा स्कूलो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, स्कूल में लगे ससीटीवी कैमरे, आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

झांसी। गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष शांति पूर्ण नकल विहीन कराने को जिला व पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तरह कमर कस ली। आज सुबह से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के स्थलों का जिलाधिकारी और एसएसपी ने परीक्षा परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे चैक किया। 24 मार्च से उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रारम्भ होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना महोदय द्वारा जनपद में बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, स्कूल में लगे ससीटीवी कैमरे, आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधि0/कर्म0गण को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व निर्देशित किया कि परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी बनाने हेतु स्कूल के पास अनावश्यक लोग इकट्ठा न हो और यदि कोई संदिग्ध प्रतीत होता है उसकी तुरन्त जांच की जाये । इस दौरान एसएसपी ने झांसी परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं खालसा इंटर कॉलेज झांसी का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा