July 26, 2024

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 मतगणना कार्मिक का हुआ सेकंड रेंडमाइजेशन, एलॉट हुआ विधानसभा क्षेत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त माननीय प्रेक्षकगणों को मतगणना की तैयारियों कि दी जानकारी

झांसी। आज जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार एवं समस्त विधानसभाओं के मा. प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी एवं वीडियो कैमरे की निगरानी में काउंटिंग पर्सन का सेकंड रेंडमाइजेशन हुआ। आज समस्त मतगणना कार्मिकों को मतगणना हेतु विधानसभा अलॉट की गई। एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम रविंद्र कुमार ने काउंटिंग पर्सन के सेकंड रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए कहा कि कंप्यूटर के जरिए ईपीडीएस पर ऑनलाइन काउंटिंग पर्सन का सेकंड रेंडमाइजेशन कराया गया। उन्होंने बताया कि कुल 400 मतगणना कार्मिकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 की मतगणना हेतु विधानसभावार अलाॅट किया गया एवं 20 प्रतिशत रिज़र्व रखे गए । इसमें सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने रेंडमाइजेशन के दौरान उपस्थित समस्त मा.प्रेक्षकगणों को काउंटिंग पर्सन के रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि आज सेकंड रेंडमाइजेशन के माध्यम से गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सुरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की भी गणना हेतु कार्मिकों को सुरक्षित कर लिया गया है। इसमें एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है, सभी को सुरक्षित कर लिया गया है। झांसी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में काउंटिंग पर्सन के रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया वीडियोकैमरे की निगरानी में हुई। रेंडमाइजेशन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विधानसभाओं के मा. प्रेक्षकगणों को विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों की बिंदुवार जानकारी दी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की मतगणना पूर्ण सुचिता,पारदर्शी और शांतिपूर्ण संपादन के लिए प्रत्येक विधानसभा की मतगणना को सीसीटीवी कैमरे/ ड्रोन के माध्यम से कवर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक आरओ के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात है जो पल-पल की रिकॉर्डिंग करेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के एजेंट को पास निर्गत किए गए हैं पास और उनकी जांच करने के उपरांत ही उन्हें मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है, इसके अतिरिक्त क्षेत्र को धूम्रपान निषेध घोषित किया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सेकंड रेंडमाइजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक झांसी नगर एन नवीन सोना ने वर्चुअल प्रतिभाग किया इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक मऊरानीपुर सीबी बालट, सामान्य प्रेक्षक गरौठा श्रीमती वेट्रि सेल्वी के, सामान्य प्रेक्षक बबीना संजीव कुमार दत्ता, प्रभारी कार्मिक/सीडीओ शैलेष कुमार, डिप्टी डीईओ/एडीएम ए के सिंह, एडीईओ/ एसडीएम मौंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा, झांसी नगर क्षितिज द्विवेदी, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, गरौठा जीतेंद्र सोनवाल, डीडीओ सुनील कुमार, डीआईओ आसिफ खान, वरिष्ठ सहायक आर के पाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें