July 27, 2024

मतगणना विस 2022 : ईवीएम पर बबाल, सपाइयों ने लगाई टकटकी रतजगा कर रहे सपाई, बोले यही रात भारी है, पूरी रात करेंगे निगरानी

झांसी। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले ईवीएम पर सवाल उठने लगे है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर मतगणना स्थल के बाहर से ही टकटकी लगाए बैठ गए है। वह लगातार ईवीएम पर और मतगणना परिसर पर निगाहे गड़ाए हुए है। उनका मानना है यही रात अंतिम यही रात बाकी है। फिलहाल यह रात को हर पार्टी के हर प्रत्याशी के लिए है। फिलहाल कोई प्रत्याशी मंदिर में पूजा पाठ में व्यस्त है तो कोई हवन पूजन में वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सहित समर्थक केवल ईवीएम की रखवाली में व्यस्त है।वाराणसी में ईवीएम पर लगे आरोपों को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए जिन्हे सरकार ने केवल अफवाह बताया। वही अब समाजवादी पार्टी में आज की रात रतजगा चल रहा है। अब से बारह घंटे बाद गुरुवार की सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी मुस्तैदी से तैयार है। वही सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और समर्थक पूरी तैयारी में जुटे हुए है। झांसी भोजला मंडी स्थित विधान सभा चुनाव मतगणना स्थल पर डटे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी समर्थकों का कहना है यही रात भारी है, हम पूरी रात जाग कर ईवीएम की निगरानी करेंगे। फिलहाल ईवीएम की निगरानी के लिए अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल को लगाया गया। इनकी सुरक्षा व्यवस्था ओर तैनाती के चलते कोई परिंदा भी मतगणना स्थल के अंदर नहीं घुस सकता। लेकिन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ओर समर्थक मतगणना स्थल के बाहर से ही निगरानी में लगे हुए है। समाजवादी पार्टी के लोग मतगणना स्थल के चारो ओर घूम घूम कर लगातार जायजा ले रहे है। फिलहाल जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी शिवहरि मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे है। फिलहाल झांसी, बबीना, मऊ रानीपुर और गरोठ विधान सभा में किन प्रत्याशियों के गले में होगा जीत का सहरा और किसे मिलेगी हार इनका फैसला अब से बारह घंटे बाद शुरू होगा। फिलहाल जनता अपने मत का प्रयोग कर चैन से सो रही है। अब प्रत्याशियों को नींद नहीं आ रही है। उनकी यही रात भारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें