July 27, 2024

सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

झाँसी : ग्राम मड़वा, मऊरानीपुर में जय बरिया बाबा महाराज सेवा समिति द्वारा प्रथम सर्वजातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें आठ नवयुगलों ने दामपत्य जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बरिया बाबा महाराज एवं अध्यक्षता श्री कालका प्रसाद पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी अपना दल एस) ने की। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि श्री आर पी निरंजन (MLC प्रतिनिधि) श्री जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) एवं विशिष्ट अतिथि श्री टीकाराम पटेल (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख गुरसराॅय) श्री प्रदीप पटेल सर जी (जिला महामन्त्री भाजपा) श्री जंगबहादुर यादव (जिला पंचायत सदस्य) श्री शिवशंकर पटेल (केंद्रीय अध्यक्ष) श्री अवधेश पटेल (जिलाध्यक्ष) श्री महेंद्र पटेल मड़गुआं (प्रदेश महासचिव जदयू) श्री पूरन लाल आचार्य जी श्री विजय पटेल नन्ना बरौटा श्री अशोक गिरी श्री प्रमोद चतुर्वेदी श्री अजय नायक श्री दिनेश पटेल गढ़वा ठेकेदार श्री धर्मेश पटेल बीरपुरा श्री बी के राय माते, श्री अशोक शर्मा श्री गुलजारी लाल निरंजन श्री भूपेंद्र पटेल होंडा प्रधान पंडवाहा श्री सूरज पटेल प्रधान खनुआ श्री शम्भू पटेल प्रधान नोटा श्री कमलेश पटेल प्रधान बेदा श्री क्रपेंद्र पटेल प्रधान धमनापायक श्री मानवेंद्र पटेल प्रधान प्रतिनिधि बेला श्री सुभाष सोनी श्री भगवत साहू श्री मनोज चौबे श्री सज्जन सिंह यादव श्री अनिल गौर पूर्व प्रधान लाडोनी श्री आयुष श्रीवास डा प्रताप निरंजन डा विक्रम पटेल डा सुरेश निरंजन श्रीमती उषा निरंजन श्रीमति अवधेश कुमारी विवेक पटेल राजा भईया (प्रधान प्रतिनिधि मड़वा) मुकेश पटेल (पूर्व प्रधान मड़वा) रहे। सभी जोड़ों का पाणिग्रहण आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री आचार्य वेदवर्धन शास्त्री एवं लाखन पटेल इमलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विशाल जनसमूह द्वारा विवाह सम्मेलन की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। सम्पूर्ण मड़वा ग्राम व्यवस्थाओं में इतना तल्लीन था जैसे सम्मेलन न होकर गांव की बच्चियों की शादी हो। गांव के युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सभी व्यवस्थाएँ चाक चौबंद थी। भोजन व्यवस्था हो या जल व्यवस्था, मण्डप व्यवस्था हो या सुरक्षा या पार्किंग हर जगह गांव के युवक मुस्तैदी से खड़े थे। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा गांव स्तर पर ऐसे सफल आयोजन के लिए गांववासियों का धन्यवाद दिया गया। मंच का संचालन विनोद निरंजन पिपरा एवं राघवेंद्र निरंजन लाडौनी ने किया। अन्त में सभी का आभार समिति द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें