July 27, 2024

तमाम मौतों के बाद भी झांसी में लापरवाही खुले आम बिक रही उन्नाव गेट और बड़ागांव गेट बाहर प्रतिबंधित शराब

उन्नाव गेट बाहर अंजनी माता मंदिर के पास कच्ची शराब बेचती युवती

झांसी। उत्तर प्रदेश में कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बावजूद भी झांसी के बड़ागांव गेट बाहर और उन्नाव गेट बाहर खुले आम जहरीली प्रतिबंधित कच्ची शराब बेची जा रही। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर से लेकर उन्नाव गेट बाहर के कई इलाकों में खुले आम प्रतिबंधित कच्ची शराब बेची जा रही। जिसके सेवन से युवाओं की जिंदगी दांव पर लग रही। सूत्रों का कहना है की यह अवैध कच्ची शराब बेचने वालों की पुलिस ओर आबकारी विभाग से सांठगांठ रहती है। जब भी इन शराब बिक्रेताओ के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, तो इन्हे पूर्व ही सूचना पहुंच जाती है और अवैध शराब पकड़ने की रस्म अदायगी करने के लिए। खाना पूर्ति के तौर पर दो चार महिलाएं थाने पहुंच जाती है, जिनका शराब बेचने में चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाता है। लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही की गई। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद सरकार के सख्त निर्देशों पर इनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है जो केवल खाना पूर्ति ही की जाती है। सूत्रों का कहना है की इन शराब बिक्रेताओं को उन्नाव गेट चौकी और बड़ागांव गेट चौकी क्षेत्र में तैनात सिपाहियो का संरक्षण है, शराब के माफियाओं से प्रतिदिन देर शाम रस्म अदायगी की जाती है।

रिपोर्ट – राहुल कोष्टा

ये भी देखें