July 27, 2024

जनपद की सीमाओं में घिरा एमपी इलाके के बोर्डेरो पर हो रही अवैध वसूली

झांसी। उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी एक ऐसा जिला है, जिसे चारो ओर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से लगे हुए है। यूपी के बोर्डेरो में छिपे एमपी के हिस्सो मे पुलिस चौकी में तैनात कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मी इसी का लाभ उठाकर जमकर अवैध वसूली कर रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झांसी के जेल चौराहे से बबीना जाने वाले मार्ग पर खैलार के आगे पढ़ने वाला मध्यप्रदेश का छोटा सा इलाका चकरपुर है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए चकरपुर पुलिस चौकी भी बनाई गई। कम आबादी और कम क्षेत्र फल होने से यहां कोई अपराधिक घटनाएं नही होती क्योंकि यहां अपराध करने से पूर्व अपराधी को यूपी की झांसी पुलिस से सामना करना पड़ता है। इसलिए सबसे सुरक्षित इलाका चकरपुर है। लेकिन इन दिनों यह चकरपुर पुलिस चौकी पिछले लंबे समय से जमे दो मठाधीश सिपाहियो के चलते भ्रष्टाचार लूट खसोट के मामले में ज्यादा चर्चाओ में है। सूत्र बताते है की यहां तैनात दोनो सिपाही झांसी से बबीना जाने वाले लोडर, डंफर, ट्रक आदि वाहनों को जबरन रोक कर अवैध वसूली करते है, अगर कोई चालक इन्हे अवैध रुपए नही दे तो यह लोग उनके साथ मारपीट आदि भी करते है। कई बड़े वाहन चालकों ने बताया की यह लोग अगर वाहन नही रोका जाए तो गाड़ी पीछे लगाकर यूपी की सीमा में घुस कर भी वाहन रोक कर मारपीट कर रुपए ले लेते है। इन दोनो सिपाहियो की इस लूट खसोट की घटना से कई वाहन चालकों और मालिको में रोष व्याप्त है। उनका कहना है की आखिर शिकायत करे भी तो किससे करे उनके अधिकारी काफी दूर बैठते है। ऐसे में अगर इन सिपाहियो की अवैध रूपयो की मांग पूरी नहीं तो यह लोग गाड़ी को कई घंटो तक चौकी में रखकर परेशान करते है माल खराब भी करवाते है। माल खराब न हो इसके डर से इनकी अवैध रूपयो की मांग पूरी करनी पड़ती है। इस लूट खसोट से वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें