July 27, 2024

नेहा सक्सेना को उसका हक दिलाएंगे कुमार वैभव और तन्मय गगन

झांसी। अकसर एलाइट चौराहे पर हाथ में एक बोरी टांगे और सर को नीचे झुकाए घूमने फिरने वाली नेहा सक्सेना अक्सर लोगों से एक्सयुज मि प्लीज टेन रुपए की मांग करने वाली अब नही मिलेगी आपको चौराहे पर। उसको उसका हक दिलाने और उसका मानसिक उपचार कराने की जिम्मेदारी लेते हुए अधिवक्ता कुमार वैभव तिवारी और उनके साथी तन्मय तिवारी ने लेते हुए जिला प्रशासन से वार्ता कर मध्य प्रदेश के डबरा स्थित अपना घर आश्रम भिजवा दिया है। कुमार वैभव तिवारी ने बताया की नेहा सक्सेना पढ़ी लिखी महिला है। यह शिक्षा विभाग में कार्यरत थी। मानसिक प्रताड़ना के चलते इसकी नोकरी चली गई घर मकान चला गया और आज वह मानसिक स्थिति ठीक न होने पर वह दर दर की ठोकरें खा रही है। उन्होंने एफबी पर पोस्ट करते हुए कहा की नेहा सक्सेना से बात करने पर वह थ्रो इंग्लिश बोलती है बस मानसिक संतुलन ठीक नही। इसलिए उसको उसका सम्मान मान नौकरी दिलाने के लिए वह और उनकी टीम कर्तव्य निष्ठा से लगी रहेगी। फिलहाल चिकित्सको से वार्ता कर अभी नेहा का मानसिक इलाज कराया जा रहा है। कुमार वैभव तिवारी तन्मय तिवारी और उनकी पूरी टीम का झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित समस्त पत्रकार साथी इस कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें