July 27, 2024

गाड़ी से पेट्रोल और पैसे चोरी की घटना से बैंक सुरक्षा की खुली पोल

झांसी। बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार गंभीर बना रहता है। समय समय पर प्रतिदिन सुबह दस से दो बजे तक पुलिस थानेदार बैंकों की सुरक्षाओं का जायजा लेते है। यही नहीं पुलिस अधिकारी भी लगातार बैंकों की सुरक्षा का जायजा लेते है। पुलिस की इतनी गंभीरता को देखने के बाद भी कुछ बैंक के अफसर अभी भी लापरवाह बने हुए है। यह लापरवाही उस समय उजागर हुई जब एक बाइक से पेट्रोल और पैसे चोरी की घटना की जांच पड़ताल करने पुलिस पहुंची तो बैंक के बाहर के सीसीटीवी कैमरा बंद पड़े थे। यह पुलिस की गंभीरता के प्रति बैंक स्टाफ की घोर लापरवाही है।मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है।आसरा एनजीओ चलाने वाले बंटी शर्मा ने बताया की उनके फ्लैट के नीचे बैंक बना हुआ है। उसी बैंक के सामने उनकी पल्सर बाइक खड़ी थी। दोपहर को एक युवक उनकी बाइक का पेट्रोल चोरी कर ले गया साथ ही दिग्गी में रखे कागजात और कुछ नकदी चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी उन्हे उस समय हुई जब वह बाइक उठाने के लिए पहुंचे तो देखा उसका सीट कवर खुला था और पेट्रोल की पाइप निकली हुई थी। तभी घटना की जानकारी के लिए उन्होंने पुलिस की मदद से बैंक के कैमरे चैक करवाए तो मालूम हुआ बैंक के कैमरे बाहर वाले बंद पड़े है। वही यह पूरी घटना दूर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके फुटेज देखने पर जानकारी हुई की यह दो युवक थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़ित पक्ष छोटी सी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराना नही चाहता। लेकिन इस घटना ने बैंक सुरक्षा में लगे कैमरों की पोल खोल दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें