July 27, 2024

झांसी में ब्लड डिश ऑर्डर के लिए ओपीडी शुरू

झांसी। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने खून संबंधी बीमारियो ओर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए झांसी में आज से स्पर्श हॉस्पिटल में ओपीडी शुरू हो गई है।बुधवार को मेडिकल कोलेज गेट नंबर एक के सामने स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉक्टर निवेदिता ने बताया की हिमेटोलोज स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में हुई तरक्की से लाइलाज और जानलेवा डिशॉर्डर से पीड़ितों के लिए भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट बीएमटी सर्व श्रेष्ठ जीवन दायिनी के तौर पर उभर रहा है। मैक्स हॉस्पिटल वैशाली हिमेटोलोजी तथा रक्त ट्रांसफ्यूश्न विभाग एनएमटी के लिए विश्व स्तरीय और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। जहां किफायती और पारदर्शी पैकेज पर हेमा फिल्ट्रेड रूम विशेष डॉक्टर तथा आईसीयू वेकप के साथ समर्पित नर्सिंग केयर उपलब्ध है। वही डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा पहले ल्यूकेमिया ओर लिम्फोमा से पीड़ित कई मरीजों को एक सम्पूर्ण टिश्यू मैच के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिसके परिणाम स्वरूप रोग की प्रगति होती थी। तथा यह घातक साबित होता था। हाल के वर्षों में हेमटोलोजी ओर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में सफलताएं मिली है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें